फिरोजाबाद। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप योजनान्तर्गत लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में ‘‘मतदाता जागरूकता एलबम-चलो बूथ की ओर‘‘ को लांच किया।
उन्होने बताया कि मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचानेे के लिए लोकगीत व दोहे के रूप में विषय-वस्तु का सम्प्रेषण हेतु एलबम को सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक और बेव चैनलों का प्रयोग कर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाई जाएगी। एलबम जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद व जिला बेेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल द्वारा संकलित विषय-वस्तु सामग्री और उनकी देखरेख में तैयार कराई गयी। एलबम में स्वर अशोक अनुरागी व प्रेम स्वरूप पारष द्वारा दिए गए है, जिलाधिकारी ने इन कलाकारों भूरी-भूरी प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी से मेरी अपेक्षा है कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढावा देने के लिए आप लोग अपने स्तर से इस एलबम व इसकी विषय वस्तु को आम जनता में सम्प्रेषण करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने जनपद में 90 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है, जिसको प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहें है। उन्होने जनपद की सभी विधानसभाओं में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का आव्हान किया और कहा कि मतदाता पूरी ऊर्जा के साथ सुबह से ही मतदेय स्थलों पर कतारों में लग जाऐं और अपने मत का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिक निभाऐं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।