फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के गाव झपारा के समीप सरकारी एम्बुलेश बेकाबू होकर पलट गई ,जिसमे 1 बृद्ध महिला की हुई मौत ,जबकि 4 गर्भवती महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल ,उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती ,तेज रफ्तार के चलते हुआ बड़ा हादसा ,ताजा मामला है

थानां जसराना क्षेत्र के गाव झपारा के निकट का ,जहा एक सरकारी एम्बुलेश बेकाबू होकर पलट गई ,जिसमे 4 गर्भवती महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुए है ,जबकि एक बृद्ध महिला की मौत हुई है ,बताया जाता है सभी गर्भवती महिलाएं गाव कुदादाद पुर से टीकाकरण के लिये जसराना के CSC अस्पताल जा रही थी ,इसी दौरान हादसा हो गया ,घायल महिलाओ का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है ,घायलो का नाम है आरती ,अंकेश,रुमादेवी ओर सपना है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh