फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र जलेसर मार्ग नया बाईपास पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया।
बताते चलें थाना नारखी क्षेत्र मुईद्दीनपुर निवासी 16 वर्षीय सचिन पुत्र कालीचरण अपने मित्र 18 वर्षीय इशू के साथ बाइक पर बीती रात कहीं जा रहा था, बताया गया इसी दौरान थाना नारखी क्षेत्र जलेसर मार्ग नया बाईपास पुल के पास सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मित्र मामूली रूप से घायल हो गया, आनन फानन में मृत सचिन को जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
About Author
Post Views: 233