फिरोजाबाद। अधिवक्ता परिषद की एक बैठक का आयोजन मक्खनुपर स्थित शिव वाटिका में किया गया। जिमसें राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान के लिये अधिवक्ताओं से जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का आव्हान किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल प्रसाद गौड़ एडवोकेट ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता आवष्यक है। मतदान हमारा अधिकार राष्ट्रहित में मतदान अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता बुद्वजीवी है तथा मतदान का महत्व आम समाज को समझाना भी उसका नैतिक दायित्य है। हम सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिये जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना चाहिये। प्रदेष मंत्री धर्मेन्द्र वर्मा एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय सोच के साथ मतदान आवश्यक है। जिससे कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। संचालन जिला महामंत्री ठा. दलवीर सिंह तौमर ने किया। इसके साथ ही प्रदेष कार्यसमिति सदस्य राजेश कुलश्रेष्ठ व राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मीड़िया प्रभारी कौशल बाबू, प्रेम निवास, राजेश कुलश्रेष्ठ, अजमोद सिंह चैहान, प्रदीप चैहान, हरीशंकर, विश्राम सिंह, रामवीर सिंह, बृजेश कुमार, राहुल दुबे, भुवनेश्वर यादव, गजेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh