फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रानगर में किस्त के रूपयों को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर दी। घायल ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रानगर निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र टीमाराम पर आॅटो की किस्त का कुछ रूपया था। सोेमवार की दोवहर परशुराम कालौनी के समीप उक्त युवक को भूरा, प्रांजल आदि लोेगों ने मारपीट की घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
About Author
Post Views: 476