फिरोजाबाद। आज ही के दिन तीन वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 में अपराह्न 03 बजे जम्मू कश्मीर में पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर शहीद हुए 40 जवानों को उनके चित्र पर माल्यार्पण करके शत शत नमन किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से सम्पूर्ण देश दहल उठा था। इस हमले में जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी। इस आत्मघाती हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए। सम्पूर्ण देश में उस समय इस कायराना हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुए। समस्त देशवासियों ने एक ओर नम आँखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। वहीं दूसरी ओर इसका मुँहतोड़ जवाब देने की पुरजोर माँग भी उठी। समस्त विश्व ने भी इस हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देने का ऐलान किया। भारत ने इस हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को सर्जिकल स्ट्राइक करके बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया। आज के दिन समस्त देशवासी उन्हें शत शत नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh