फिरोजाबाद। आगरा मण्डल आगरा मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व आई.जी. नचिकेता झा ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व सभी रिटर्निंग ऑफीसर, नोडल अधिकारियों व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारियों की एक-एक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि मतदान दिवस के एक दिन पूर्व समय से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रोें पर पहुंच जानी चाहिए। इसके लिए प्रातः 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियांे की रवानगी की कार्यवाही करनी होगी। पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइन से जाने के बाद सभी सम्बन्धित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर मतदान कार्मिक पहुंच चुके है। उन्होने कहा कि कार्मिकों को मतदान केंद्रों पर बस द्वारा ले जाने व लाने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग आफीसर अपना मोबाइल नम्बर अपने सेक्टर के पीटासीन अधिकारियों को शेयर कर दें।
उन्होने कहा कि मतदान दिवस वाले दिन कण्ट्रॉल रूम को और अधिक सक्रिय किया जाए, कण्ट्रॉल रूम में एक बडा वायर लैस सेट भी लगाया जाए। बैठक के दौरान आईजी ने पुलिस बल की तैनाती व उनकी कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान वाले दिन कहीं पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी नही होने दें, प्रत्याशियों के बस्ते मतदान केन्द्र से 200 मी0 की दूरी के भीतर नही लगने दिए जाए। उन्होने कहा की वोट डालकर बस्तों पर लोगों को एकत्रित नही होने दिया जाए। मत का प्रयोग करने वाले लोगों को घर जाने के लिए कहे, कहीं पर अनावश्यक भीड नही होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि निरोधात्मक कार्यवाही और रूट मार्च करते रहे, अंर्तजनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर निरंतर चैकिंग करते रहे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, डिप्टी कलेक्टर डा बुशरा बानो, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपीआरए डा0 अखिलेश नारायण सिंह सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, नोडल व प्रभारी अधिकारी मौजूद रहेें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh