फिरोजाबाद। सोमवार को फिरोजाबाद आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने जिले की दो विधानसभाओं में जनसभा करने आए डिप्टी सीएम डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चुनाव रूपी हवन में मतदान रूपी आहुति देकर भाजपा को वोट देने की अपील की।
शिकोहाबाद में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक पक्ष की हवा चल रही है। लोगों की उत्कुंठा लोगों के चेहरे पर दिख रही है। जहां पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है। वहां पर बसपा और कांग्रेस के लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं। पहले चरण में विजय यात्रा का जो परचम लहराया है। उससे सपा, बसपा के लोगों की भाषा बदल गई है। बौखलाहट सामने दिखाई पड़ रही है और अर्नगल व अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले 2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री को हत्यारा, मौत का सौदागर जैसे अपशब्दों से सुशोभित किया था और जनता ने उसका जवाब दिया था। सूपड़ा साफ हो गया था। अबकी बार वह मुख्यमंत्री को अपशब्दों से संबोधित कर रहे हैं। कुछ लोग अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें सांड समेत ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसका परिणाम आने वाले 10 मार्च को जनता बीजेपी को जिताकर देगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh