एसओजी/ सर्विलांस व थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-01-22 की रात्रि एसआरएस मैरिज होम से जेवरात चोरी करने वाले सांसी गिरोह के दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल सहित किया गिरफ्तार ।

 बरामदा माल की कीमत करीब 15 लाख रूपये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में एसओजी / सर्विलांस व थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24/1/22 की रात में SRS मैरिज होम से जेवरात चोरी में संलिप्त दो अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र राजाराम निवासी कडिया थाना बोढा जिला राजगढ म0प्र0 2. भावेश वर्मा उर्फ कृष्णा पुत्र मनोज वर्मा निवासी राहुल बिहार कालोनी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा को दिनांक 13-02-22 को चोरी किए गए सामान सहित रूपसपुर रेलवे पुल के पास ढोलपुरा ढलान के पास से गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 25/22 धारा 380,411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. रोहित पुत्र राजाराम निवासी कडिया थाना बोढा जिला राजगढ मध्य प्रदेश ।
2. भावेश वर्मा उर्फ कृष्णा पुत्र मनोज वर्मा निवासी राहुल बिहार कालोनी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद आगरा ।

माल बरामदगी-
1. एक चौकर सेट
2. कानों के दो कुन्डल
3. एक सीतारानी
4. दो कंगन
5. एक टीका
6. एक मंगलसूत्र
7. एक अंगूठी हीरे की
8. दो अंगूठी

आपराधिक इतिहास रोहितः-
1. मु0अ0सं0 25/22 धारा 380/411 IPC थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. जिला हरदा मध्यप्रदेश से चोरी में जेल जा चुका है ।

नोटः- दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 आजादपाल सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2. निरीक्षक श्री रवि त्यागी प्रभारी एसओजी / सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0नि0 श्री रामनरेश राठौर थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश ।
4. उ0नि0 श्री अरूण कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
5. व0उ0नि0 श्री सामून अली थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
8. का0 291 रोहित चौधरी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
9. का0 682 नरेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

एसओजी / सर्विलांस टीम फिरोजाबादः-
1-है0का0 प्रशांत कुमार, 2-है0का0 अमित चौहान, 3-है0का0 करनवीर सिंह, 4-है0का0 रामअवतार सिंह, 5-है0का0 चालक सुशील कुमार, 6-है0का0 चालक रमाकान्त, 7-का0 प्रवीण कुमार, 8-का0 दिलीप कुमार, 9-का0 प्रेम कुमार, 10-का0 पवन कुमार, 11-का0 विजय कुमार , 12-का0 रघुराज सिंह, 13-का0 देवेन्द्र कुमार, 14-का0 योगेश कुमार, 15-का0 अनिल कुमार, 16-का0 कृष्ण कुमार

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh