उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिकोहाबाद विधानसभा के बीजेपी के प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे,उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कई मुद्दों पर बात की।असदुद्दीन ओवैसी ने कल फिरोजाबाद में कहा था कि मतदान वाले दिन महिलाएं और बहने वोट डालने जाएं तो बुरखा और नकाब लगाकर जाये।देखिए यह बी टीम है

समाजवादी पार्टी की,पहले उन्माद वह लोग पैदा करते हैं जो सपा बसपा और कांग्रेस के होते हैं,और सीधे न करके उन्होंने रुक देख लिया,कि 2014,2017 और 2019 में क्या हुआ,अब यह सीधा उन्माद नहीं करते इसलिए हैदराबाद से बी टीम को बुलाया है,और उनका काम ही है कि उत्तेजना पैदा करो,और यह कहीं से भी किसी को बुला ले जनता ने यह तय कर लिया है की बीजेपी पिछली बार का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी,और सपा बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर 3 अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh