डीएम व एसएसपी ने पुलिस लाइन पण्डाल में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को किया सम्बोधित, मतदान दिवस के लिए समझाई बारीकियां

मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है, या सामुहिक मतदान बहिष्कार के लिए प्रेरित व उकसाता है तो यह कानूनी अपराध है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन ग्राउण्ड स्थित पण्डाल में जिले के सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों की बारिकियों को समझाया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभाओं में 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण मेें चल रहीं है। उन्होने बताया कि सभी कार्मिकों को ट्रैनिंग के दौरान उनकी चुनाव सम्बन्धित जिम्मेदारियां समझा दी गयी हैं। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को चुनाव सम्बन्धी सभी बारीकियों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि वह पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दिए गए दायित्वोेें का निर्वहन करेें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस के दौरान ईवीएम खराब होने की समस्या के लिए सभी मजिस्ट्रेट को दो-दो ईवीएम सैट एक्स्ट्रा दिए जाऐंगे, इसके अतिरिक्त उनके तहसील हैडक्वाटर पर रिजर्व ईवीएम रखीं जाएगी। 19 फरवरी को पुलिस लाइन में पार्टियां रवानगी होगी सभी मजिस्ट्रेट प्रातः 7 बजे तक पुलिस लाइन में उपस्थित हो जाए और उपस्थित होकर अपनी पोलिंग पार्टियों का सहयोग करंेगे। सभी विधानसभा की अलग-अलग पण्डाल बनाई गयी है और पोलिंग पार्टी ले जाने वाली बसों को सीरियल नम्बर दिया गया है, किस नम्बर से किस नम्बर की बस, किस विधानसभा के लिए है एनाउंस कर बता दिया जाएगा। उन्होने मतदान दिवस वाले दिन प्रातः 6 बजे मॉकपोल होना प्रारम्भ हो जाएगा इससे पहले सभी मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में एक्टिव हो जाना और निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक दो घण्टे बाद रिपोर्ट प्रेषित करते रहेेेंगे।
उन्होने बताया कि आपके सेक्टर में कोई मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है या सामुहिक मतदान बहिष्कार के लिए प्रेरित या उकसाता है तो यह कानूनी अपराध है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि पॉल समाप्ति के दौरान भीड़ नही होनी चाहिए, मजिस्ट्रेट अपने पीठासीन अधिकारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बना लें, पोलिंग पार्टी मतदान कराने के बाद वापस उसी वाहन से आऐंगे, वापसी के समय मोबाइल की लाइव लोकेशन बनाए गए व्हाटसएप गु्रप पर शेयर करें जिससे सबको पता रहे, इसके लिए उन्होने सबको व्हाटसएप की मोबाइल लाइव लोकेशन शेयर करना समझाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती आदि व्यवस्थाओं को बताया व समझाया। उन्होने कहा कि मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल अपने सेक्टर में सघन भ्रमण करते रहंेगे, सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नम्बर पहले से अंकित करा दिए गए है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh