फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत उद्दीन शाह फखरूद्दीन शाह पर हुई। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर का विधायक कैसा हो पर चर्चा की।
जिला मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम मियां ने कहा कि हम उस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनेगें जो शहर का विकास बिना किसी भेद भाव के करेंगा और अमीर एवं गरीब के बीच कोई भी फर्क नही करेगा। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि शहर का विधायक ऐसा हो जो शहर की जनता की समस्याओं को समझ सके। और उनका निराकरण करा सके। साथ ही शहर में लगने वाले जाम से निजाद दिला सके। उपाध्यक्ष सूफी वकील ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर कर सके। जिससे लोगों को इलाज में कोई असुविधा न हो। इस दौरान गुलाम अहसिन मियाॅ, गुलाम जीलानी साबरी, गुलाम सज्जाद मियाॅ, शकील वारसी, काजी इलियास साबरी, फहीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh