फिरोजाबाद/13 फरवरी

डीएम व एसएसपी ने जनपद की आगरा व एटा बॉर्डर एत्मादपुर, तजापुर सहित क्षेत्र का किया भ्रमण, खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की कराई तलाशी।

तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों और पुलिस फोर्स को मुस्तैद होकर प्रत्येक संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने टूण्डला, नारखी, बछगांव क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से की वार्ता, सभी निर्भीक होकर करें मतदान।

भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा, इसमें व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा – डीएम, सूर्य पाल गंगवार

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को आगरा व फिरोजाबाद एत्मादपुर बॉर्डर पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी कराई तथा एटा फिरोजाबाद तजापुर पुलिस चौकी बॉर्डर पर निरीक्षण किया। उन्हीने स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही वाहन तलाशियों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अब तक के किए गए निरीक्षण व कार्यवाही को जाना और तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने मुस्तैद होकर प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने भ्रमण कर उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया में मतदान कंेद्र का निरीक्षण किया। उन्होने वहां के प्रधान, प्रबुद्धजन व स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होने स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर फीडबैक लिया और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी की, वहीं उन्होने स्पष्ट कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण मंे चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा और इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होने स्थानीय लोगांे से जानकारी प्राप्त की कि यहां पर उन्हे कोई डरा धमका तो नही रहा है, मतदान करने में कोई समस्या तो नही है, जिस पर नागरिकों ने बताया कि यहां पर चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। हम सभी लोेग भाई चारें के साथ मतदान करते है, यहां पर किसी प्रकार का कोई दबाब नही है।

निरीक्षण के दौरान वह थाना नारखी की बछगांव चौकी जलेसर रोड पर खडे होकर वाहनों को तलाशी कराई और वाहनों पर राजनैतिक दल के अनाधिकृत स्टीकर, झण्डी आदि को हटवाया। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी, दयाशंकर व प्रभारी निरीक्षक थाना पचोखरा, सहित बडी संख्या में पुलिस फोर्स के जवान उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh