चैकिंग श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसएसटी/एफएसटी टीम जनपद फिरोजाबाद द्वारा ।
श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण कर बछगाँव चौकी बैरियर, चौकी तजापुर बैरियर, एफएच हाइवे चैकिंग बैरियर पर SST/FST टीम की ड्यूटियों को चैक किया गया ।
तत्तपश्चात महोदय द्वारा चैकिंग प्वाइंट/ बैरियरों / बार्डर पर स्वंय मौजूद रहकर एसएसटी/एफएसटी टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति /वाहन एवं चुनाव से सम्बन्धित अवैध सामग्री बरामदगी हेतु दो पहिया / चार पहिया वाहनों की सख्ती से चैकिंग करायी गयी
About Author
Post Views: 567