फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकांें के शवों को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताते चले कि दोपहर करीब 11 बजे लोडर टैंपो चालक 48 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी सुशील नगर, थाना एत्माउद्दोला, आगरा लोडर टैंपो लेकर फिरोजाबाद से आगरा वापस लौट रहा था। वह गांव मोहम्मदाबाद कट के निकट पहुंचा ही था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टैंपो में टक्कर मार दी। जिसमें चालक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैंपो में बैठे इंद्रेश सिंह निवासी गांव बरियारपुर थाना एका व चरण सिंह निवासी गांव गमलाकर थाना पीलवा जनपद एटा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र बीपीएम ग्राउण्ड के समीप विगत रात्रि में अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार की मौत हो गयी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र आसफाबाद हाथी वाली गली निवासी 22 वर्षीय प्रियांशू पुत्र मनोज के रूप में की गयी। पुलिस नेे बताया कि मृतक बाइक द्वारा अपने घर की ओर जा रहा था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh