शिकोहाबाद। सिरसागंज विधान सभा क्षेत्र के अरॉव व्लाक के गॉव नगला धर्म स्थित ओमवीर सिह सियाराम महाविद्यालय मे आज सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव के समर्थन मे एक जनसभा को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे किसान और नौजवान सपा को समर्थन कर रहा है। जो 10 फरवरी को वोटिंग हुयी है उसमे लोगों का कहना है ऐसा वोट कभी नही पड़ा। पिछली वार 58 सीटो में 53 सीटे भाजपा के पास थी। लेकिन अब 53 सीटे सपा व सहयोगी दलो की हो सकती है। इस बार लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट किया है। जिससे बाबा को हटाकर अखिलेश को मुख्यमंत्री बना सके।
प्रो. रामगोपाल ने कहा कि जब आप वोट डालने जाये तो तीन बातों का ध्यान रखे। पार्टी की नितियां, पार्टी का उम्मीदवार और पार्टी के नेता की नियति कैसी है। इन तीनो बातों को ध्यान मे रख कर वोट करें। भाजपा की नितियों को जनविरोधी बताते हुये कहा पाँच साल मे किसी को कोई लाभ नही मिला। लेकिन हानि हुई है। कोरोना काल मे 17 लाख लोगों की मौतें हुयी। लेकिन सरकार ने 23 हजार ही दिखाये। जिससे वो लोग मुआवजे से भी वंचित रह गये। हमारी सरकार मे सभी को लाभ मिलता था। जो हमारा घोषणा पत्र है उसमे कहीं गयी सारी बातों पर सरकार बनते ही कार्य किया जायेगा। जिसमे बिजली 300 यूनिट तक मुफ्त देगें। जिससे 80 प्रतिशत लोगों के घर विजली का विल नही आयेगा। 2 हेकड से कम जमीन वाले किसानो को दो वोरी डीएपी पांच वोरी यूरिया फ्री मिलेगी।
बीएससी व बीकाँम मे दाखिला लेने वाली छात्राओं को 36 हजार रुपया मिलेगा। जो पेंशन छह हजार मिलती थी वो 18 हजार मिलेगी। महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिया जायेगा। इस कमल के फूल ने व्यापारी वर्ग की कमर तोडकर रख दी। सारे देश की सम्पत्ती चार पाँच लोगो पर पहुँच गयी। व्यापारी व किसान दोनो ही परेशान है। युवा वर्ग सड़को पर बेरोजगार घूम रहा है। हमारी सरकार मे ऐसा कुछ नही था। यह सरकार प्रदेश को व्यापार की तरह चला रही है। सरकार आने पर संविदा पर काम कर रहे लोगों को पक्का कर दिया जायेगा। इस दौरान विनोद यादव, विजेन्द्र यादव ठेकेदार, अजय यादव, विकास यादव, श्रीनाथ देव, धर्मेन्द्र यादव, रमेश चंचल, दुर्गपाल यादव, हरिशंकर यादव, सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, वीरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर यादव, जितेन्द्र यादव, वेदराम सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार