फिरोजाबाद/10 फरवरी/
जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट की सीलिंग की तैयारियों के दौरान माइक हाथ में थाम कर कार्मिकांे व अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, समझाई स्टेपवाईज बारीकियां।
जिलाधिकारी ने स्वंय 30 स्टेप का नोटस बनाकर, स्टेप वाइज खडे होकर अपने सामने कराई ईवीएम की सभी तैयारियां और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
कलैक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय पर जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना के लिए चल रही ईवीएम सी0यू0, बी0यू0 व वीवीपैट की सीलिंग की तैयारियों को गुरूवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स्वंय अपनी देख-रेख में कराया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पण्डाल बनाकर 20-20 टेबिल लगाई गयी है, और प्रत्येक पांच टेबिल के बीच एक सुपरवायजर तैनात किया गया है, जो कि खडे होकर अपनी देखरेख में ईवीएम, कण्ट्रॉल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की सभी तैयारियांे पर बारीकी से नजर रखेगा।
उन्होने ईवीएम की सीलिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की बुकलेट में दिए गए निर्देशों से 30 बिन्दुओं का स्वंय नोटस् बनाकर सभी सुपरवायजर कार्मिकों को उपलब्ध कराया। उन्होने हाथ में माइक सम्भालते हुए सभी कार्मिकों को स्टेपवाइज समझाते हुए बताया कि यह कार्य बहुत ही सावधानी का है इसमें गलती होने की कोई भी गुंजाइश नही है। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई स्टेप छूट जाने पर सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक अभी यह सुनिश्चित कर लें कि जिस कैंडिडेट के सामने का बटन दबाने पर उसी कैंडिडेट को वोट जाना वीवीपैट डिस्प्ले पर दिख रहा है या नही। उन्होने कहा कि इसके लिए बैलेट यूनिट पर बटन दबाने के तुरन्त बाद निगाहें वीवीपैट की डिस्प्ले पर टिक जानी चाहिए और यह सुनिश्चित कर लें कि, जिसके सामने बटन दबाया है वही वीवीपैट डिस्प्ले पर दिखाई दे रहा है, इसमें अभी कोई समस्या है तो तत्काल दूर कर ली जाएगी।
ईवीएम की प्रीप्रेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने ईवीएम व वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि ईवीएम(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दो यूनिटों से तैयार किया गया है, कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट, इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ, मतदान पत्र जारी करने के बजाय, मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और, या प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबाकर अपने मत का प्रयोग मतदाता द्वारा किया जाता हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बुशरा बानो, समस्त आर0ओ0, एआरओ व कार्मिक उपस्थित रहें।