शिकोहाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को सीएमएस आरसी केशव ने अल्ट्रासाउंड मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ डॉ. नीता गुप्ता, डॉ. प्रिया यादव के साथ अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
संयुक्त चिकित्सालय महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन काफी समय से मौजूद है, लेकिन अल्ट्रासाउंड करने में दक्ष महिला डॉक्टर की कमी थी। नवागत सीएमएस आरसी केशव ने अपने अथक प्रयासों से डॉ. नीता गुप्ता को अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस दिला कर यह सुविधा मुहैया कराई है। जिसका सीएमएस ने फीता काट कर शुरूआत कर दी। सीएमएस ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भागदौड़ करनी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें अल्ट्रासाउंड की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ. नीता गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को पहले अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था। उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सीएमएस ने गर्भवती महिलाओं को सहूलियत दी है। जिससे ग्रामीण अंचल से आने वाली गर्भवती महिलाओं को बाहर नही जाना होगा। अभी अल्ट्रासाउंड केवल गर्भवती महिलाओं के ही किये जायेंगे। जल्द यह सुविधा हर मरीज को मिल सकेगी। जिसके लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की मांग है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh