फिरोजाबाद। जनपद में निरंतर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को कोटला रोड मंडी समिति स्थित गौरी शंकर इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही आसपास के मतदाताओं को आमंत्रित कर उनके साथ वार्ता की गई।
स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने छात्र-छात्राओं के साथ वहां के निवासियों को संबोधित करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 20 फरवरी को मतदान करने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी छोटी-छोटी टोलियाँ बनाकर अपने घर के आस पास के लोगों को चुनाव के दिन मतदान हेतु जाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में शहजादे सलीम, अशोक कुमार, रमाकांत, नमिता जैन, गुंजन शर्मा, प्रियांशी गुप्ता, कविता रानी, गौरी शंकर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश पचैरी, कुलदीप शर्मा, प्रदीप पाराशर,प्रभात पचैरी, उमेश चंद्र शर्मा, सचिन शर्मा और श्याम सुंदर शर्मा का विशेष सहयोग रहा।