फिरोजाबाद। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जैन मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, जिला युवा अधिकारी मनीष चैधरी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम का आगाज नैंशी उपाध्याय, खुशी, प्रांजलि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद रागिनी, शिवानी यादव, अलका और शिवानी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत अतिथि गीत के माध्यम से किया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी दया शंकर ने सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि विधान सभा के सदस्यों हेतु चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत जनपद जिले में 20 फरवरी को मतदान किया जाना है। जिसमें सभी नागरिक बढ़ चढ़ कर भाग लें और बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करें और सशक्त और प्रभावी बने। एकल नृत्य में साक्षी दिवाकर के प्रथम, पूनम द्वितीय और शिवानी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। वहीं एकल गायन में सोमेश और निशा कुशवाहा प्रथम, नैंशी उपाध्याय द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में मोना और रागिनी प्रथम, रेणु, रश्मि, अनुष्का दूसरे स्थान पर रही। मतदाता जागरूकता विषय पर स्वरचित कविता पठान में प्रथम खुशी जैन, द्वितीय काजल गर्ग और तृतीय स्थान इकरा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विजेताओं का चयन डॉक्टर विवेक उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर और कमलेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर की सदस्यता वाली दो सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र जिला कारागार के जेलर आनंद सिंह और जिला युवा अधिकारी मनीष चंद्र चैधरी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरू युवा मंडल चमरौली के अध्यक्ष जय कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकरम भोला, प्रियंक जैन, मो. जुबैर सहित समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक उपस्थित रहे।