फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव कराने को जनपद से फोर्स रवाना होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पीएससी संभाले हुए हैं। नगर के प्रमुख स्थानों पर पीएसी तैनात कर चेकिंग की गई।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनपद से दो दिन पूर्व काफी संख्या में पुलिस बल को बाहर भेजा गया है। पुलिस फोर्स के जाने के बाद शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पीएसी ने सम्भाल ली है।नगर के प्रमुख चैराहों पर पीएसी के जवान तैनात दिखाई दिए। सुभाष तिराहा पर पीएसी के जवानों के साथ चैकी प्रभारी जिला अस्पताल ने वाहन चेकिंग की। दो पहिया वाहन पर सवार तीन सवारियां को पुलिस ने रोक कर चालान किया। वही चार पहिया वाहनों को रोक कर चेक किया गया। गाड़ियों की डिग्गी खुलवा कर देखा गया। सुभाष चैराहा के साथ-साथ नगला बरी, जाटवपुरी, आसफाबाद चैराहा पर व्यापक चेकिंग की गई। वहीं शहर के अंदर भी कई महत्वपूर्ण चैराहों पर पीएसी तैनात रही। उनके साथ उप निरीक्षक तैनात रहे। पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान में सहयोग करते दिखाई दिए।