फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने ककरऊ कोठी चैराहे से लेकर शनि देव मंदिर तक मतदाता जागरूकता की टोली निकाली।
जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता होर्डिंग भी लगाई जा रही है। निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान है। वह हमारा कानूनी अधिकार भी है। सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मधुर पाठक, प्रिंस शुक्ला, पंकज कुमार, शिवम शर्मा, प्रिंस कुमार, मोनू शर्मा, किशोर रॉय, करन कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।