फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में नियमित और सुनियोजित तरीके से पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी बीस फरवरी को शत प्रतिशत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया गया।
मंगलवार को टूंडला विधानसभा के हजरतपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने लोगों 20 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को एक-एक वोट का महत्व समझाया हुए कहा कि लोकतंत्र में केवल एक वोट से सत्ता बन या बिगड़ सकती है। सभी लोग अपना प्रत्येक मत जरूर डालें। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, पूरनमल, रणवीर सिंह, यशोदा देवी, प्रवीन कुमार, राजेश कुमार, महावीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, हेतराम ,संतोष कुमार आदि का सहयोग रहा।
About Author
Post Views: 207