फिरोजाबाद। ट्विटर अकाउंट से वैष्णो देवी तथा बालाजी मंदिर पर बम धमाकों की धमकी के मामले में चैकी प्रभारी राजा का ताल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ट्विटर अकाउंट पर चार फरवरी को लेडी डॉन डान हसीना के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था। उसमे धमकी दी गई कि वैष्णो देवी व बालाजी मंदिर पर एक घंटे बाद बम धमाके होंगे। यह भी कहा गया है कि रोक सको तो रोक लो। रिपोर्ट में कहा गया है उस पर भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह बदला का नाम भी अंकित है। ट्वीट को समाचार उतर व टीवी चैनलों को टैग किया गया है। चैकी प्रभारी राजा का ताल ने ट्विटर एकाउंट डान हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है उक्त कृत्य लोगों में भय व आतंक फैलाने व धार्मिक उन्माद तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। जिससे लोगों में काफी रोष है।
फिरोजाबाद। ट्विटर अकाउंट से वैष्णो देवी तथा बालाजी मंदिर पर बम धमाकों की धमकी के मामले में चैकी प्रभारी राजा का ताल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ट्विटर अकाउंट पर चार फरवरी को लेडी डॉन डान हसीना के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था। उसमे धमकी दी गई कि वैष्णो देवी व बालाजी मंदिर पर एक घंटे बाद बम धमाके होंगे। यह भी कहा गया है कि रोक सको तो रोक लो। रिपोर्ट में कहा गया है उस पर भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह बदला का नाम भी अंकित है। ट्वीट को समाचार उतर व टीवी चैनलों को टैग किया गया है। चैकी प्रभारी राजा का ताल ने ट्विटर एकाउंट डान हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है उक्त कृत्य लोगों में भय व आतंक फैलाने व धार्मिक उन्माद तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। जिससे लोगों में काफी रोष है।