फिरोजाबाद। सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल से मिला और स्कूल खोलने के संबध में एक ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मयंक भटनागर की अध्यक्षता में व उपाध्यक्षा नंदिनी यादव के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए अंजली अग्रवाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्कूल खोले जाने की मांग की है। बीएसए ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि कक्षा आठ तक के स्कूल जल्द खुल जाएंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शिवकांत पालिया, सौरभ लहरी, आशीष शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन जोशी, अतुल यादव, रवि शर्मा, राहुल यादव, ब्रजेश शर्मा, रमित यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 262