फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है।अवैध शराब,शस्त्र के साथ साथ कि अभियान चलाकर अपराधियो पर पुलिस शिकंजा कस रही है।
चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में अवैध शस्त्र बरामदगी अभियान के तहत समस्त थानों में कुल 71 अभियोग पंजीकृत किये गए। इस दौरान 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 71 अवैध असलाह बरामद किए गए। इस दौरान 123 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। अवैध शस्त्र फैक्ट्री के खिलाफ कार्यवाही की गई। जनपद पुलिस ने 13 अभियोग पंजीकृत कर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 109 अवैध असलाह,21 अधबने अवैध असलाह एवं 68 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। इसी प्रकार अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 241 मुकदमें दर्ज किए। 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11443 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गयी। अभियान के दौरान मौके से 10 अवैध शराब बनाने की भट्टीयों को नष्ट किया गया। मादक पदार्थ तस्करों पर कडी कार्यवाही करते हुए रामगढ पुलिस टीम ने 500 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में 10 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 36 अभियुक्तों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 154 अभियुक्तों के विरुद्ध गुन्डा एक्ट की 922 अपराधियों के विरुद्ध 110 जी एवं 43 एनबीडब्लू के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh