राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर (जिनका मायका जबलपुर रहा) को लता मंगेशकर भाभी जी के संबोधन से पुकारती थीं. कृष्णा कपूर एक बार बच्चों के लिए जबलपुर की बड़कुल की प्रसिद्ध खोवा जलेबी मुंबई ले गई थीं.
Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जबलपुर से कोई सीधा संबंध नहीं रहा लेकिन वे शो मैन राज कपूर और प्रेम नाथ से मधुर रिश्तों के कारण यहां से जुड़ी रहीं. राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर (जिनका मायका जबलपुर रहा) को लता मंगेशकर भाभी जी के संबोधन से पुकारती थीं. कृष्णा कपूर एक बार बच्चों के लिए जबलपुर की बड़कुल की प्रसिद्ध खोवा जलेबी मुंबई ले गई थीं. आरके स्टूडियो में लता मंगेशकर को खोवा की जलेबी पेश की गई, लेकिन गले का ध्यान रखकर उन्होंने उसे सिर्फ चखा. खोवे की जलेबी चखने पर लता मंगेशकर को इसका स्वाद अप्रतिम महसूस हुआ.
जबलपुर के जाने-माने कला समीक्षक और लेखक पंकज स्वामी ने एबीपी न्यूज़ से जबलपुर से जुड़ी लता मंगेशकर की यादें साझा करते हुए बताया कि साल 1976 में देव आनन्द और हेमा मालिनी की एक फिल्म आई थी ‘जानेमन’. इस फिल्म का लता मंगेशकर का गाया एक गीत- ‘इलाहाबाद में पैदा हुई, मैं जबलपुर में पली, अब बंबई है मेरा अड्डा’ बहुत लोकप्रिय हुआ था. जब जबलपुर की श्याम टॉकीज में ‘जानेमन’ रिलीज हुई और जब यह गीत बजता था, तब दर्शकों की सीटियां और सीट से उठ नृत्य करने का दृश्य देखने लायक रहता था.
लता मंगेशकर ने तैयार की थी दस घंटे की एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री
जबलपुर के शिक्षाविद दिनेश अवस्थी (मॉडल और करौंदी स्कूल के पूर्व प्राचार्य) ने लता मंगेशकर पर लगभग दस घंटे की एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री तैयार की थी, जिसमें यह रेखांकित किया गया था कि वे महान गायिका क्यों हैं? दिनेश अवस्थी ने प्रयास किए थे कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लता मंगेशकर देखें या लोकार्पित करें लेकिन लता मंगेशकर समभाव के कारण इसके लिए वक्त नहीं निकाल पाई थीं.
आदेश श्रीवास्तव के लिए की थी विशेष दुआ
जबलपुर के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव को लता मंगेशकर का स्नेह और आशीर्वाद मिला. वर्ष 1977 में आदेश श्रीवास्तव मुंबई चले गए थे. वहां फिल्मी दुनिया में वे ड्रमर के रूप में प्रसिद्ध हुए. वर्ष 1993 में उन्हें ‘कन्यादान’ फिल्म से संगीतकार के रूप में मौका मिला तो लता मंगेशकर ने सहर्ष उनके लिए एक गीत रिकार्ड करवाया. यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई इसलिए लता मंगेशकर का गीत नोटिस में नहीं लिया गया. लता मंगेशकर ने ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में गीत गाए थे, जिसके एक संगीतकार आदेश श्रीवास्तव भी थे. वर्ष 2015 में जब आदेश श्रीवास्तव कैंसर से जूझ रहे थे तब लता मंगेशकर उनके लिए विशेष दुआ की थी.