आज दिनाँक 05-02-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद सभागार में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी ।
जिसमें महोदय द्वारा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सकुशल कराने हेतु जनपद फिरोजाबाद पुलिस द्वारा की कार्यवाहियों गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, जिलाबदर/वांरटी/हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्यवाही , चुनाव में व्यवधान डालने वाले असमाजित तत्वों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, अवैध व कच्ची शराब बरामदगी, अवैध असलाह बरामदगी तथा लाइसेंस धारियों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही, प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन , सभी क्रटिकल/बल्वेनरेबिल मतदान केन्द्रों पर की गयी अतिरिक्त व्यवस्था एवं इलैक्शन कमीशन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का शत-प्रतिशत पालन कराने के सम्बन्ध में गहनता से समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
साथ ही महोदय द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के परिनियोजन मॉडल के सम्बंध में व जनपद में गठित उडन दस्ता दल व स्टाटिक दस्ता दल की भी गोष्ठी की गयी एवं जनपद फिरोजाबाद में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने हेतु सम्बंधित को उचित दिशा-निर्देश दिये गये ।