मतदाताओं को जगाने सड़क पर उतरे युवा
ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत रविवार को निकाली जन जागरूकता टोली। डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद एवं बीएसए श्रीमती अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने मतदाता जागरूकता टोली डीएवी इंटर कॉलेज से लेकर से लेकर बर्फ खाने चौराहे तक टोली निकालकर नागरिकों वोट के महत्व को बताया तथा कहा कि फिरोजाबाद में जहां वोटिंग परसेंटेज कम रहा है वहाँ के नागरिकों को वोट का महत्व बताने के उद्देश्य जगह-जगह मतदाता जागरूकता टोली एवं रैली आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि सभी मतदाता आगामी 20 फरवरी को स्वयं व घर के सदस्य को अपने माता- पिता और परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उनके मतदान से देश के विकास में मदद मिलेगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनैतीक दल ही नही बल्कि निर्वाचन आयोग भी कर रहा है।टोली मे ई.एल.सी क्लब के सदस्यो ने हाथ मे तख्ती लेकर निकले। इन पर मतदान को प्रेरित करने वाले लोकतंत्र का महत्व समझाने वाले स्लोगन लिखे थे। “प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता हैं”. वोट देना,दोष मत देना.
“सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से”.
जिस भी सड़क से गुजरे लोग उन्हें देखते रहे। नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने और कहा कि घर की महिलाओं एवं युवाओं को इस महापर्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए एवं रैली के माध्यम से जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ईएलसी क्लब के सदस्य शिवम शर्मा,किशोर राय,सुमित, शिवकुमार,तरुण यादव,अनमोल कुमार,अर्जुन कुमार,अभिजीत, शिवम कुमार आदि मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh