शिकोहाबाद। विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने विगत माह ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने की थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। शनिवार को महिला अपने बच्चे को लेकर ससुराल पहुंची। कई घंटे दरबाजे पर बैठ कर गेट खोलने का इंतजार करती रही, लेकिन ससुरालीजनों ने दरवाजा नहीं खोला।
मामला थाना क्षेत्र के मोहल्ला जशोदा नगर का है। मोहल्ला शंभूनगर की रहने वाली अर्चना उर्फ पूजा की 6 साल पूर्व जसोधा नगर निवासी एक शिक्षक से शादी हुई थी। शिक्षक बहराइच में तैनात है। महिला पर चार साल का एक बेटा है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति बहराइच में तैनात है। वह अपने मकान में सास-ससुर के साथ अलग कमरे में रहती है। लेकिन ससुर उसे और बच्चे को खाने-पीने को भी नहीं देता है। पति भी भरण पोषण के लिए नहीं देता है। उसका आरोप है कि उसका पति और ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके भाई और मां पर इतना पैसा नहीं है कि वह दे सकें। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ही उसका आए दिन उत्पीड़न करते हैं। बच्चे को दूध की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। विगत माह उसके साथ उसके पति और ससुरालीजनों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। अब पीड़िता ससुराल में बच्चे के साथ दरवाजे पर बैठी हुई है। महिला की सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही, लेकिन महिला के ससुर (रिटायर्ड दरोगा) ने दरवाजा नहीं खोला।