जसराना। क्षेत्र के गांव पारौली में नियमित बिजली ने आने नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देकर तहसील में तहसीलदार एवं बिजलीघर पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विधानसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
एसडीएम के न मिलने पर ग्रामीणों ने तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह को एवं बिजलीघर पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से गांव में बिजली के हालात काफी खराब हैं। मात्र चार से पांच घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय आपूर्ति नहीं मिल रही है। जबकि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-रात आपूर्ति देने के आदेश हैं। सरकार द्वारा मिट्टी का तेल देना भी बंद करने से बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर चुनाव से पहले समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण बीस फरवरी को होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। पूर्व प्रधान राजकुमार ने कहा कि अधिकारियों एवं राजनेताओं को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो सका है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, योगेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, साहब सिंह, जसवंत सिंह, सुखबीर सिंह, राजू, पप्पू, राहुल, उदयवीर सिंह, किरण देवी, मुकेश, अतर सिंह, अमर सिंह, प्रेमपाल सिंह, मोनू, प्रीतम सिंह, चंद्रप्रकाश, अशोक कुमार, महेश चंद, विशेष चैहान, कुलदीप सिंह, वेद प्रकाश, सत्य प्रकाश, चंद्रशेखर, झब्बू लाल, संतोष, नेपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आज ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh