थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 06 तमंचा 315 बोर, एक अधबना तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला रामकुंवर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक खण्डहर पडी पुरानी कैमीकल फैक्ट्री से एक अभियुक्त गुलफान उर्फ बिच्छू पुत्र बूले खाँ निवासी त्रिलोकपुर डेरा थाना नारखी फिरोजाबाद को 06 तमंचा 315 बोर, एक अधबना तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 4 अदद रोड लोहा व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । इस सम्बन्ध में थाना नारखी पर मु0अ0सं0 62/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गुलफान उर्फ बिच्छू पुत्र बूले खां निवासी त्रिलोकपुर डेरा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 62/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 425/21 धारा 380/457 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 433/21 धारा 380 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
06 अदद तमंचे, एक अधबना तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोका कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 कृपाल सिंह चौकी प्रभारी रजावली थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 साहब सिंह चौकी प्रभारी ब्रह्मदेव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1007 अभिषेक शर्मा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
5. का0 1452 योगेंद्र सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
6. का0 184 विनीत कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
7. का0 600 सत्यवान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद