जनपद फिरोजाबाद में डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद एवं बीएसए श्रीमती अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जनपद में बंबा चौराहे से टापा खुर्द तक मतदाता जागरूकता की टोली निकालकर नागरिकों को किया गया जागरूक। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य निकाली टोली। जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से एवं समस्त नागरिकों से हर हाल में मतदान करने की अपील की।और कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां मतदान किसी त्योहार से कम नहीं होता है। हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। वैसे तो हमें हमारी लोकतान्त्रिक प्रणाली के तहत अनेक अधिकार दिए हुए हैं, जिनमे से एक अधिकार मत यानी वोट डालने का भी है, और यह बाकी सभी अधिकारों से बड़ा है। इसी के जरिये हम मतदान कर मतदाता कहलाते हैं।छात्राओं ने आसपास मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया।जागरूकता रैली में बीस फरवरी को मतदान करने की अपील की गई। तथा एक वोट का महत्व बताया कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा लें तथा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सुयोग्य प्रत्याशी का चुनाव करें। साथ ही अपने आस-पड़ोस के सभी मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के अधिकार के साथ शामिल करें। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ईएलसी क्लब के सदस्य द्वारा विभिन्न मोहल्लों टोला में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता के लिए
“हमने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है “, “सब काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो”, ” वोट हमारा है अनमोल,कभी न लेंगे इसका मोल” जैसे नारे लगाए जा रहे थे।
कार्यक्रम में ई.एल.सी क्लब के सदस्य शिवम शर्मा,पंकज,मोनू शर्मा,शिवकुमार,शिवम कुमार,किशोर रॉय,अनमोल कुमार,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे।