थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 06 अदद तमंचा 315 बोर, एक अधबना तमंचा 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
शातिर अभियुक्त पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं पंजीकृत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, सकुशल एवं निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04-02-2022 को गढी चौराहे के पास जंगल मेंअवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए एक व्यक्ति ध्रुव पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 06 तमंचा 315 बोर चालू हालत में, एक अधबना तमंचा 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0 30/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-ध्रुव पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
क्रम सं0 तमंचा / उपकरण मात्रा
1 तमंचा 315 बोर 06 अदद
2 अधबना तमंचा 01 अदद
3 जिन्दा कारतूस 315 बोर 05 अदद
4 नाल लोहे की 03 अदद
5 हथौडी 02 अदद
6 बाँका 02 अदद
7 सुम्मी लोहा 07 अदद
8 छैनी 03 अदद
9 सडासी 02 अदद
10 रेती 04 अदद
11 आरी 01 अदद
12 लोहे की रोड नाल साफ करने वाली 01 अदद
13 पेचकश छोटे व बडे 04 अदद
14 फूकनी लोहा 01 अदद
15 प्लास 02 अदद
16 इन्च टेप 01 अदद
17 चीमटा 01 अदद
18 कटर लोहे का 01 अदद
19 रद्दा लडकी छीलने वाला 01 अदद
20 ड्रिल मशीन 01 अदद
21 वर्मा मय पिन 09 अदद
22 लोहे का तार करीब 10 मीटर
23 तमंचे में लगने वाली छोटी स्प्रिंग 11 अदद
24 तमंचे में लगने वाली बडी स्प्रिंग 06 अदद
25 स्क्रू 10 अदद
26 रिपिट 13 अदद
27 पेच 22 अदद
28 रूफान 02 अदद
29 लकडी की चाप बनाने वाला गुटका 06 अदद
30 ट्रिगर बनाने वाली लोहे की पत्ती 07 फीट
31 टार्च 01 अदद
32 कोयला करीब 02 किलो
33 अँगीठी पर चलाने वाला पंखा 01 अदद
34 साइकिल की रिम मय एक्सल 01 अदद
35 रस्सी 01 अदद
आपराधिक इतिहास ध्रुव उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 248/11 धारा 324,504,506,307,7 सीएलए एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 18/12 धारा 110 यूपी गुण्डा एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 152/13 धारा 147,148,504,506 भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 81/15 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 181/15 धारा 147,148,149,307,504 भादवि व 07 सीएल एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 147/17 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 184/17 धारा 147,148,149,307,504,506 भादवि व 07 सीएल एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 73/19 धारा 307,504 भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 88/2007 धारा 147,148,149,307,504,506 भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
10. मु0अ0सं0 94/21 धारा 147,148,149,307,506 भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 208/21 धारा 147,148,149,323,336,307,504,506 भादवि व 07 सीएल एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 30/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री गगन गौड़ थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 रनबीर सिंह थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3-है0का0 37 सतीशचन्द्र थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
4-का0 869 आकाश कुमार, 5-का0 1256 अनुराग कुमार थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
6-का0 1101 विजय कुमार, 7-का0 चालक 155 रामनिवास थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।