फिरोजाबाद। स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देश में एक रैली नगर में निकाली गई। कोटला चुंगी चैराहा से शुरू रैली नगला बरी चैराहा तक पहुंची।
रैली का नेतृत्व कर रहे ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि 20 फरवरी को चुनाव होना है। मतदान का फीसद बढ़ाना है। छात्र समाजसेवी की भूमिका में आएं। वोट नहीं है, लेकिन वह दूसरों को जागरूक करें कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें। रैली के दौरान तख्तियों एवं नारों से छात्रों ने लोगों को भी जागरूक करते हुए कहा कि परिवार की महिलाएं भी समूह के रूप में बूथ तक जाएं। रैली में लोकतंत्र का यह आधार वोट ना जाए कोई बेकार… नारे भी गूंजे। कार्यक्रम में शिवम शर्मा, पंकज कुमार, मोनू शर्मा, करन, शिवम कुमार, शिव कुमार, प्रवीन, मोहित आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 290