फिरोजाबाद। ब्लाक संसाधन केंद्र टूंडला पर आओ नैतिक मतदान करें संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी से शत प्रतिशत मतदान कराने के साथ ही मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई।
संगोष्ठी की शुरुआत बीईओ राजेश चैधरी व यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि मतदान करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी को अपने वोट के महत्व को समझना होगा। आपका एक वोट गलत प्रतिनिधि को चुनने से रोक सकता है। जया शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को अपने मत की आहुति देनी होगी। किसी भी लालच में आकर मतदान न करें। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अच्छे व ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें। स्वीप की ब्रांड एंबेसडर सरिता शर्मा राष्ट्र के विकास में योगदान में अधिक से अधिक मतदान कर अपील की। इस दौरान शिक्षिक-शिक्षिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। संचालन रेनू कुलश्रेष्ठ ने किया। इस दौरान आरके सिंह, रजनी सिंह, सोनल शर्मा, राजेंद्र कुमार, मुमताज, मिथलेश, संजय सौरोत, विनीता शाह, मनोरमा, मांडवी, मंजुलता आदि उपस्थित रहे।