फिरोजाबाद/04 फरवरी/ उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी आगरा-फिरोजाबाद निर्वाचन-2022 का कार्यक्रम घोषित होने के उपरांत एवं उसकी आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग आफीसर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिलाध्यक्ष, सचिवों व उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गयी। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्रभारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य 1 फरवरी को प्रकाशन किया गया हैं। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें 11 फरवरी को डिस्पोजल ऑफ क्लेमस एण्ड ऑब्जेक्शन तथा अंतिम निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि जनमानस की सुविधा हेतु इस निर्वाचन की मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय आगरा में किसी भी कार्य दिवस में निशुल्क अवलोकन करने हेतु उपलब्ध है।
बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने सभी राजनैतिक दलोें को उ0प्र0विधान परिषद के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि जनपद में 9 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिस पर 899 पुरूष, मतदाता एवं 702 महिला मतदाता है। इस प्रकार से कुल 1601 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होेने बताया कि खण्डवार मतदेय स्थल बनाए गए है, जिसमें टूण्डला में ठा0 वीरी सिंह इ0 कॉलेज व कोटला नारखी में विकास खण्ड कोटला, फिरोजाबाद में नई तहसील भवन फिरोजाबाद, एका में कार्यालय विकास खण्ड एका, जसराना में विकास खण्ड जसराना, खैरगढ शेखूपुर हाथवंत मंे कार्यालय विकास खण्ड खैरगढ, शिकोहाबाद में तहसील कार्यालय शिकोहाबाद, सिरसागंज में नगर पालिका परिषद सिरसागंज, अरांव में कार्यालय विकास खण्ड अरांव मंे मतदेय स्थल बनाए गए है।
बैठक के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सालिग सिंह सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।