थाना एका, दक्षिण, रसूलपुर व लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 04 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़ करते हुए कुल 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से कुल 30 अदद तमंचा(315 व 12 बोर), 03 पौनियाँ, 02 रायफल, 09 अधबने तमंचा मय 11 जिन्दा, 08 खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर / जसराना के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग 04 थानों एका, दक्षिण, रसूलपुर एवं थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 04 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़ किया गया है जिसका विवरण निम्नवत हैः-

थाना एकाः-
थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए अभियुक्त अशोक कुमार को श्याम ईंट भट्टे के पीछे ग्राम मौहब्बतपुर अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 07 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद पोनिया 12 बोर, 01 अदद रायफल 315 बोर, 01 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित बरामद किए गए हैं । इस सम्बन्ध में थाना एका पर मु0अ0सं0 46/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अशोक कुमार पुत्र बलराम निवासी मौहब्बत पुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

फरार अभियुक्त (थाना एका)-
2. अनुप पुत्र बदन सिंह निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ जनपद एटा ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 07 अदद देशी तमंचा नाजायज निर्मित 315 बोर ।
2. 02 अदद पोनिया 12 बोर ।
3. 01 अदद राईफल 315 बोर ।
4. 01 अदद तमंचा अर्द्धनिर्मित 315 बोर ।
5. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
7. 03 अदद खोका कारतूस 315 बोर ।
साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

थाना दक्षिणः-
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03-02-2022 को ग्राम लालउ के पास बंद पडी फैक्ट्री में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त अजय कुमार पुत्र मलखान निवासी धनिया पिलुआ जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 06 अदद तमंचा 315 बोर, 03 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस, एक अधबना तमंचा, 20 अदद नाल निर्मित व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 83/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अजय कुमार पुत्र मलखान निवासी धनिया पिलुआ जनपद एटा ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 06 अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
2. 03 अदद तमंचे 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
3. 01 अधबना तमंचा ।
4. 20 अदद नाल निर्मित ।
साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

थाना रसूलपुरः-
थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना दिनांक 03-02-2022 को म0न0 158 दुर्गा नगर गली नं0 8 थाना रसूलपुर से 03 अभियुक्तों 1-मुकुल पुत्र बीरेन्द्र शर्मा, 2-प्रान्शु शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा, 3- विशाल शर्मा उर्फ विहान शर्मा पुत्र स्व0 प्रकाश चन्द्र शर्मा को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 05 अदद तमंचे 315 व 32 बोर, एक बन्दूर 12 बोर, एक पौनिया 315 बोर, 04 अधबने तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा व 01 खोका कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 60/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-मुकल पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी दुर्गा नगर गली नं0 8 माता वाली गली थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-प्रान्शू शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी उपरोक्त ।
3-विशाल शर्मा उर्फ विहान पुत्र प्रकाश चन्द्र शर्मा निवासी लेबर कालोनी थाना लाइपार जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 05 अदद तमंन्चे (315 बोर व 32 बोर)
2. एक अदद वन्दूक 12 बोर
3. एक अदद पौनिया 315 बोर
4. 04 अधवने तमन्चे 315 बोर
5. 04 कारतूस जिन्दा
6. 01 कारतूस खोखा कारतूस
7. एक अदद मोबाइल
साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

थाना लाइनपारः-
थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक रात्रि में रेलवे लाइन के पार खण्डर के ऊपर बेहड में बनी एक खोटरी से अवैध शस्त्र बनाते हुए एक अभियुक्त राकेश पुत्र अतर सिंह बघेल निवासी सन्तनगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 07 अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो अधबने तमंचे मय दो जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 48/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-राकेश पुत्र अतर सिंह निवासी सन्त नगर थाना लाइनपार जनपद फिराजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. तंमचा देशी 315 बोर — 07 अदद
2. तमंचा 12 बोर – 01 अदद
3. अधबने तमंचे 12 बोर– 02
4. अधबने तमंचे 315 बोर– 01
5. जिन्दा कारतूस 315 बोर – 01 अदद
6. जिन्दा कारतूस 12 बोर – 01 अदद

आपराधिक इतिहास राकेश उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 026/03 धारा 392/411 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 30/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 157/06 धारा 363/366 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 333/07 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 375/07 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 58/08 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 216/08 धारा 492/254/504/506 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 98/13 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
9. मु0अ0सं0 531/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
10. मु0अ0सं0 530/15 धारा 392/411आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद
11. मु0अ0सं0 125/16 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना लाइनपार फिरोजाबाद
12. मु0अ0सं0 253/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
13. मु0अ0सं0 48/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद
साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा मय थाना एका पुलिस टीम ।
2-प्रभारी निरीक्षक श्री रामेन्द्र शुक्ला मय थाना दक्षिण पुलिस टीम ।
3-उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह मय थाना रसूलपुर टीम ।
4-प्रभारी निरीक्षक श्री आजाद पाल सिंह मय थाना लाइनपार पुलिस टीम ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh