फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए चार सामान्य व दो व्यय एवं एक पुलिस प्रेक्षकों सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी व सभी रिटर्निंग आॅफीसर सहित सभी नोडल व प्रभारी अधिकारियों के साथ अब तक निर्वाचन की तैयारियों व कार्यवाहियोें तथा भविष्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अलग-अलग राज्यों से आए प्रेक्षकों के सामने जनपद की भौगोलिक व एतिहासिक जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पहले से सभी प्रकार के चुनाव सम्पन्न होते आ रहें हैं। इसके लिए चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी पुलिस लाइन व ईवीएम जमा व मतगणना मण्डी समिति शिकोहाबाद सहित सभी स्थान पहले से निर्धारित है।
उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया मेें अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे नोडल अधिकारियों का सभी प्रेक्षकोें के साथ संक्षिप्त परिचय कराते हुए अब तक की निर्वाचन कार्यवाहियों का एक-एक कर फीडबैक लिया। अब तक की सभी कार्यवाहियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले भी किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफीसर, सम्बन्धित नोडल व प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जनता की किसी भी शिकायत पर तत्काल निष्पक्ष होकर एक्शन लें। उन्होने सभी को निर्देश दिए कि सभी सूचनाऐं तत्काल सभी प्रेक्षकांे के साथ वाटस अप व ई मेल पर शेयर करते रहें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अब तक की सभी तैयारियों व कार्यवाहियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि जनपद में सभी पांचों विधानसभाओं मेें नामांकन के उपरांत नाम निर्देंशन पत्रों की संविक्षा हो चुकी है। संविक्षा उपरांत विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या विधानसभा क्षेत्र टूण्डला में 13, जसराना में 13, फिरोजाबाद मेें 12 शिकोहाबाद में 9, सिरसागंज में 14 इस प्रकार कुल अभ्यर्थियों की संख्या 61 है। उन्होने अब तक की एक-एक कर सभी निर्वाचन सम्बन्धी कार्याें को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर बेबकास्टिंग की जाएगी।
उन्होने कहा कि पांचों विधानसभा के सभी मतदान केंद्रांे पर सभी आवश्यक अवस्थपना सुविधाऐं पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय आदि पूर्ण कर ली गयी है। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद को अलग-अलग जोन व सेक्टर में बांटकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी, पुलिस आदि की तैनाती की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वल्नेरिविल व क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी पंाचों रिटर्निंग आफीसर ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र मेें अब तक की तैयारियों व कार्यवाहियों तथा भविष्य की कार्ययोजना के बारें में विस्तार से बताया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, एसपी आरए अखिलेश नारायन, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय डा. बुशरा बानो, एआरटीओ राजेश कर्दम, सहित सभी नोडल व प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh