फिरोजाबाद। अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा के संरक्षक मंडल की एक बैठक होटल मोनार्क में गोपाल दास अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2022 के लिये राकेश अग्रवाल (नवरंग) को अध्यक्ष, अमित बंसल को सचिव व अजय बंसल (अज्जू) को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदन में संरक्षक अनिल अग्रवाल (चॉयस), प्रदीप अग्रवाल (टंडन), वरिष्ठ अग्रबंधु वेदप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल झिंदल, विष्णु अग्रवाल, अनूप मित्तल, अजय बंसल (अज्जू), अमित बंसल आदि अग्रबंधु उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 238