थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 18 अदद तमंचे (315 बोर व 12 बोर), 02 अदद रायफल 315 बोर मय 15 जिन्दा व 05 खोखा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02-02-2022 को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए शिवाजी मार्ग गोपाल नगर से दो अभियुक्तों को 08 अदद तमंचा 315 बोर, 10 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद रायफल 315 बोर मय 15 जिन्दा व 05 खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 92/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. चद्रकांत ओझा उर्फ बिल्ला पुत्र श्री रामस्वरूप ओझा नि0 शिवाजी मार्ग गोपाल नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. शोभित पुत्र श्री चद्रकांत ओझा नि0 शिवाजी मार्ग गोपाल नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त चन्द्रकान्त उर्फ बिल्ला–
1. मु0अ0सं0 97/10 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 477/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 92/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. 02 अदद रायफल 315 बोर,
2. 08 अदद तमंचा 315 बोर,
3. 10 अदद तमंचा 12 बोर,
4. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. 11 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6. 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,
7. 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,
8. 07 नाल बनी हुई,
9. 20 नाल लोहा अधबनी,
10. 19 अदद लोहा पत्ती,
11. 04 अदद बट बाडी,
12. 01 अदद रायफल का बोल्ट,
13. एक इलेक्ट्रिक बैल्डिंग मशीन मय बैल्डिंग होल्डर,
14. एक अदद भट्टी का पंखा आजाद फैक्ट्री कंपनी का,
15. 01 अदद 10 किलो लोहे का बांट,
16. 03 अदद हथौड़े छोटे बड़े मय लकड़ी बैंट,
17. एक अदद लोहे का शिकंजा लकड़ी में कसा हुआ,
18. एक अदद आरी ब्लेड लगी हुई तथा 06 अदद ब्लेड,
19. एक अदद इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल मशीन मय 06 अदद ड्रिल अलग अलग तरह की,
20. एक अदद इलेक्ट्रिक हैंड ग्राइँडर मय रिंच के,
21. 06 अदद बैल्डिंग रॉड,
22. एक अदद पाइप रिंच,
23. एक अदद प्लास,
24. एक अदद सड़ासी,
25. 06 अदद रेती अलग अलग तरह की,
26. एक अदद पेचकस,
27. 04 अदद स्प्रिंग,
28. 10 अदद ग्राइंडर कटर ब्लेड लोहे काटने के व घिसने के
29. 02 अदद ड्रिल,
30. एक अदद गुनिया लोहे की,
31. 02 रेखमाल के टुकड़े,
32. 02 अदद लोहे की सुम्मी,
33. 01 अदद इंचीटेप,
34. 03 अदद छैंनी
35. 01 अदद ग्रीस की पैकेट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह चौकी प्रभारी पश्चिम, थाना उत्तर, फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान, चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर, फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री संजय प्रताप शाही, चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद
5. उ0नि0 श्री विकल सिंह ढाका, चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी थाना उत्तर, फिरोजाबाद
6. उ0नि0 श्री कौशलेन्द्र कुमार गौतम, चौकी प्रभारी कोटला रोड़ थाना उत्तर, फिरोजाबाद
7. एचसीपी जितेन्द्रपाल राजौरिया, 8-एचसीपी 646 नेत्रपाल सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
9-का0 179 मोहन श्याम, 10-का0 674 तेजवीर, 11-का0 1096 विनीत कुमार, थाना उत्तर फिरोजाबाद 12-का0 798 आशीष राणा, 13-का0 559 आशीष राजपूत,14का0 1479 प्रिंस सहरावत, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh