फिरोजाबाद। इंदिरा कॉलोनी रेपुरा रोड बाजार समिति की एक बैठक महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में सिद्धार्थ ऑडिटोरियम रेपुरा रोड पर संपन्न हुई। बैठक में इंदिरा कॉलोनी बाजार कमेटी का विधिवत रूप से निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से शिवकांत मिश्रा उर्फ श्याम मिश्रा, सनी शर्मा को महामंत्री, मनोज ओझा को कोषाध्यक्ष, अजय बाबू, राजा, शिव कुमार प्रेमी, विष्णुपुर वाल, संजीव जैन, उत्तमचंद, मनीष गुप्ता, राजू राजोरिया को उपाध्यक्ष, संजय सैनी, पिंटू दीक्षित को संरक्षक, राखी जैन, राजगीर, पप्पू पोरवाल को संगठन मंत्री, टिल्लू जैन सदस्य मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी व प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल दिन प्रतिदिन बाजार कमेटियों का गठन कर अपनी शाखाओं का विस्तार एक मजबूती के साथ करता ही चला जा रहा है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि एक सशक्त संगठन एक मजबूत संगठन ही व्यापारियों की आवाज को बुलंदी के साथ उठाकर और व्यापारियों का समाधान करा सकता है। इसलिए हम और भी बाजार कमेटियों का गठन करेंगे। युवा महानगर अध्यक्ष सुफियान कुरैशी ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वह व्यापार मंडल में जोड़ कर एक नई ऊर्जा ताकत प्रदान करें। युवा नेता शुभांशु शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति युवाओं का जोश युवा की ताकत युवा की क्षमता होती है। बैठक का संचालन राम बाबू झा ने किया। बैठक में मनोज कटारिया, बृजेश गुप्ता, समीउद्दीन, सुशील कुमार सिंह, शिवम गुप्ता, संजय शर्मा, यतेंद्र कुमार, नरेश यादव, धर्मवीर, मुकेश कुमार, अजीत कुमार आदि व्यापारी मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh