फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवााही की है।
थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। जिनके नाम सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी मोहम्मदमा आजाद पेंटर वाली गली थाना शिकोहाबाद, शानू पुत्र अब्दुल हमीर उर्फ कलीम निवासी बस स्टैण्ड शिकोहाबाद मूल निवासी बरथना इटावा बताये गये है। वही दूसरी घटना में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साजन कुमार पुत्र विनोदपाल सिह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना नारखी को ग्राम इमलिया बैरियर से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज किया गया। वहीं थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान टाकीज के सामने से करुआ उर्फ अरुण उर्फ जादूगर पुत्र दीवान सिंह निवासी विजय नगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भी अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार