प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 02-02-2022 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान अवैध 100 ली0 शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र विशमबर दयाल नि0 कुशवाह नगर कोटला रोड थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को मय एक प्लास्टिक की कैन में 20 ली0 देशी शराब व दो अन्य प्लास्टिक की कैन में 40 – 40 ली0 शराब कुल 100 लीटर देशी शराब के राम द्वार के बगल से जाने वाली हनुमान रोड से गिरफ्तार किया गया है । बरामद अवैध देशी शराब के आधार पर अभियुक्त शिवम कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 90/2022 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत कराया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
शिवम कुमार पुत्र विशमबर दयाल नि0 कुशवाह नगर कोटला रोड थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम कुमार–
1. मु0अ0सं0 90/2022 धारा 60 आब0 अधि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. एक प्लास्टिक की कैन में 20 ली0 देशी शराब व दो अन्य प्लास्टिक की कैन में 40 – 40 ली0 शराब कुल 100 लीटर देशी शराब

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
राम द्वार के बगल से जाने वाली हनुमान रोड पर थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 01.02.2022 को समय 21.15 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री भानू प्रताप सिंह चौकी प्रभारी आसग्रान थाना उत्तर, फिरोजाबाद
3 उ0नि0 श्री प्रशान्त माठा चौकी प्रभारी कैला देवी थाना उत्तर, फिरोजाबाद
4. हे0का0 646 नेत्रपाल सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh