फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी। जिनके शवांें को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी के गांव दयागरी निवासी 30 वर्षीय नेमीचंद्र पत्नी सज्जन सिंह अपने घर पर काम कर रहा था। उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे मंें लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिल अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ निवासी 40 वर्षीय भगवती प्रसाद पुत्र बादाम सिंह को भी किसी तरह से करंट लग गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
About Author
Post Views: 186