थाना नगला सिंघीपुलिस द्वारा दौराने गश्त/चैकिंग में नाजायज अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें भारी मात्रा में अवैध असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरणो की बरामदगी तथा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज अवैध असलाह बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे जिसके अनुपालन मे दिनांक 31.01.2022 को रात्रि में थानाध्यक्षनगला सिंघी मय पुलिस बल के उपरोक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी में मामूर थेकि दिनांक 31.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डलाके कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगला सिंघी प्रेमपुर की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चैकिंग कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम धीरपुरा के घने जंगल एवं बीहड में एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहा है इस सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष नगला सिंघी ने एक टीम बनाकर मय मुखविर के ग्राम धीरपुरा के घने बीहड में पहुँचकर बीहड की खाई में झाडियो की आड में अवैध शस्त्र बनाने के साजो सामान व औजारो के साथ अभियुक्तनितिन कुमार पुत्र राधाकिशन निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबादको अवैध शस्त्र तैयार करते हुए मय शस्त्र फैक्ट्री के गिरफ्तार किया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाने का यह कार्य वर्ष 2019 से कर रहा है जिसके लिये उसने घने बीहड में झाडियों की आड में खाई के बीच एकान्त में एक शस्त्र फैक्ट्री बना रखी है जहाँ से वह अवैध शस्त्र बनाकर अपराधी किस्म के व्यक्तियों को अवैध शस्त्र सप्लाई करता है इससे पूर्व में भी अभियुक्त इसी कार्य को करते हुए थाना रामगढ व थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है अभियुक्त से बरामद भारी मात्रा में बने हुए अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के औजारो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
- नितिन कुमार पुत्र राधाकिशन निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0 01/19 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
- मु0अ0सं0 213/21 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
- मु0अ0सं0 08/22 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद
बरामदगीः-
- तमंचा देशी 315 बोर – 07 अदद
- रिवाल्वर देशी 32 बोर – 01 अदद
- जिन्दा कारतूस 315 बोर-02 अदद
- खोखा कारतूस 315 बोर– 04 अदद
- लोहे की मैनुअल ड्रिल मशीन – 01 अदद
- बांक लोहा लाल रंग – 01 अदद
- लोहे की पटरी का टुकङा – 01 अदद
- भट्टी जलाने वाला पंखा – 01 अदद
- एक प्लास्टिक के कट्टे में करीब 02 कि0लो0 कोयला लकङी का
- लोहे के हथौङे मय लकङी के बट् के– 02 अदद
- रेती लोहा चपटी व गोल- 05 अदद
- आरी मय ब्लैड के– 01 अदद
- प्लास – 02 अदद
- पैचकस– 01 अदद
- छैनी – 02 छैनी
- एक डिब्बा आरी का पत्ता रंग पीला
- एक डिब्बा स्प्रिगं से भरा नीले रंग का
- एक सीसी में पैचं
- तार लोहे के– 10 अदद
- छेद करने के बिट- 6 पीस
- सुम्मी – 7 पीस
- लकङी के टुकङे – 05
- लकङी की अधबनी चांप– 05
- रेगमार के टुकङे
- एक लकङी का फट्टा
- पत्ती लोहे की कटी हुयी तमंचे बनाने हेतु 05
- एक सफेद पॉलीथीन में थोङी मात्रा में बैल्डिग में प्रयोग किये जाने वाला सुहागा
- नाल जिसकी लम्बाई एक बालिस्त 9 अंगुल – 01
- नाल जिनकी लम्बाई एक बालिस्त व एक नाल जिसकी लम्बाई करीब एक बालिस्त 4 अगुलं – 02
- नाल जिनकी लम्बाई करीब 9 अंगुल -02
- लोहे की पत्ती
- एक एल.ई.डी बल्ब चार्जिंग- 01
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- एसओ श्री नितिन कुमार त्यागी
- उ0नि0 श्री ऋषिपाल सिंह
- का0 1465 हरविलास सिंह
- का0 1143 दीपक कुमार
- का0 686 सुभाषचन्द्र
- का0 777 गौरब पाल
- का0 1494 अक्षय मलिक
- का0 403 चन्द्रकान्त जोशी
- चालक का0 मैम्बर सिंह
- चालक का0 774 सार्थक