थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राम कुमार कुशवाह पुत्र कालीचरण कुशवाह निवासी टापा खुर्द जिला फिरोजाबाद को अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन में प्रयोग किये जाने हेतु एक प्लास्टिक की थैली में करीब 2 Kg यूरिया खाद व एक प्लास्टिक की थैली में करीब 300 ग्राम नौसादर व 02 अदद प्लास्टिक की केन में सीरा व शराब बनाने के उपकरण (1 अदद टीन का पीपा, 01 अदद पतीली सिल्वर की, 01 अदद कटोरा, 01 टार्च छोटी, 01 प्लास्टिक का पाइप एक अदद प्लास्टिक का मग्गा एक अदद प्लास्टिक की वाल्टी) गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 14.01.2021 को उ0नि0 प्रशांत माठा मय हमराही पुलिस फोर्स के चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान टापा खुर्द चौराहा कोटला रोड पर मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राम कुमार कुशवाह पुत्र कालीचरण कुशवाह निवासी टापा खुर्द जिला फिरोजाबाद को अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन में प्रयोग किये जाने हेतु एक प्लास्टिक की थैली में करीब 2 Kg यूरिया खाद व एक प्लास्टिक की थैली में करीब 300 ग्राम नौसादर व 02 अदद प्लास्टिक की केन में सीरा व शराब बनाने के उपकरण (1 अदद टीन का पीपा, 01 अदद पतीली सिल्वर की, 01 अदद कटोरा, 01 टार्च छोटी, 01 प्लास्टिक का पाइप एक अदद प्लास्टिक का मग्गा एक अदद प्लास्टिक की वाल्टी) के उ0नि0 प्रशांत माठा थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल द्वारा नगला पानसहाय गाँव के बाहर गेहूँ के खेत के किनारे झोपडी के नीचे खाली स्थान से गिरफ्तार किया गया है । बरामद अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण के आधार पर अभियुक्त राम कुमार कुशवाह के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 86/2022 धारा 60(2) अबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कराया गया है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. राम कुमार कुशवाह पुत्र कालीचरण कुशवाह निवासी टापा खुर्द जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त राम कुमार कुशवाह–
1. मु0अ0सं0 215/2019 धारा 147/148/302/34भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 86/2022 धारा 60(2) आब0 अधि0 व 272 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. एक प्लास्टिक की थैली में करीब 2 Kg यूरिया खाद व
2. एक प्लास्टिक की थैली में करीब 300 ग्राम नौसादर व
3. 02 अदद प्लास्टिक की केन में सीरा व
4. 1 अदद टीन का पीपा,
5. 01 अदद पतीली सिल्वर की,
6. 01 अदद कटोरा,
7. 01 टार्च छोटी,
8. 01 प्लास्टिक का पाइप
9. एक अदद प्लास्टिक का मग्गा
10. एक अदद प्लास्टिक की वाल्टी

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
नगला पानसहाय गाँव के बाहर गेहूँ के खेत के किनारे झोपडी के नीचे खाली स्थान थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 31.01.2022 को समय 21.25 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रशांत माठा चौकी प्रभारी कैला देवी थाना उत्तर, फिरोजाबाद
3. है0का0 646 नेत्रपाल थाना उत्तर, फिरोजाबाद
4. है0का0 412 सुनील कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh