चूड़ी जुड़ाई मजदूर श्रमिक नेता उतरे चुनावी मैतान में, भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

विधानसभा चुनाव में अपने लाव-लश्कर के साथ प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं। कोई सैकड़ों समर्थकों के साथ महंगी गाड़ियों से नामांकन करने आ रहे हैं तो कोई चुनिंदा समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं। जिले का एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जो साइकिल से सवार होकर मजदूरों के साथ नामांकन करने पहुंचा।

यह बोले मजदूर नेता

फिरोजाबाद के चूड़ी जुड़ाई मजदूर श्रमिक नेता रामदास मानव सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे साइकिल पर सवार होकर मुख्यालय निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ साइकिल सवार मजदूर नेता भी पहुंचे। भास्कर से की बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले के मजदूर वर्ग के लिए सरकार द्वारा एक शासनादेश जारी किया गया था। विधायक के हस्तक्षेप के कारण शासनादेश का पालन नहीं हुआ। मजबूरी में मुझे चुनाव लड़ने मैदान में आना पड़ा। जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं अपील करता हूं कि मुझे विधानसभा तक पहुंचाएं, जिससे उनके अधिकारों का हनन न हो पाए।

मेरे साथ है क्षेत्र की जनता

लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले लोग और उनका समर्थन मेरे साथ है। जनता के बल पर और जनता के धन से ही चुनाव जीतेंगे। वह सभी लोग मुझे समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि शासनादेश का पालन विधायक ने नहीं कराया, इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चूड़ी जुड़ाई मजदूरों को लेकर कुछ दिन पूर्व उन्होंने झलकारी बाई नगर में धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस-प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए थे। शासनादेश में चूड़ी जुड़ाई मजदूरों के लिए सरकार ने 3 हजार सैकड़ा मेहनताना देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी भी उन्हें 2,200 रुपए करीब मिल रहा है।

About Author

Join us Our Social Media