फिरोजाबाद/31 जनवरी/सू0वि0/ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलैक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग आफीसर कक्षों में चल रहीं नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनपद की पांचों विधानसभा टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना के रिटर्निंग आफीसर कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां पर नामांकन के लिए आए प्रत्याशियों से वार्ता कर पूछां कि उन्हे नामांकन करने में कोई असुविधा तो नही आ रही है, जिस पर नामांकन करने आए उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने बताया कि उन्हे किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो रही है, शांति के साथ नामांकन कार्य हो रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी रिटर्निंग आफीसर से नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देंश दिए। उन्होेने कहा कि जो व्यक्ति 3 बजे रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश कर जाएगा, उसका नामांकन अवश्य कराना होगा। उन्होेने कहा कि कल 1 फरवरी को नामांकन के अंतिम दिन सभी रिटर्निंग आफीसर 2.30 बजे आर0 ओ0 कक्ष के बाहर एनाउंस कराएंगे कि कोई शेष प्रत्याशी नामांकन के लिए बाहर तो नही खडा है, इस आशय कि वीडीयोग्राफी भी कराई जाए, उन्होने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आर ओ कक्ष के बाहर नामांकन करने के लिए मौजूद खडा है तो उसे कक्ष के अंदर लेकर उसका नामांकन कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि नामांकन करने आए प्रत्याशियों का आपराधिक व मालियत आदि का घोषणा पत्र व शपथ पत्र आदि बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जा रहे है। उन्होने आर ओ कक्ष पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर जाकर देखा जिसमें प्रोपर फीडिंग हो रही थी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा बुशरा बानो मौजूद रहीं।

About Author

Join us Our Social Media