फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से तथा पर्यावरण निदेशालय उत्तर प्रदेश जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 के सौजन्य से जन-जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटकों का आयोजन पीपल नगर, झलकारी नगर और ककरऊ में किया गया।
कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा प्लास्टिक व पॉलीथिन के रोकथाम हेतु और कपड़े के बने थैलों का उपयोग करने के सम्बंध में जागरूक किया गया। उन्होंनें कहा कि पर्यावरण का संरक्षण रखने के लिए हम सभी को मिलकर अत्यधिक पौधारोपण करना होगा। साथ ही कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग पर्यावरण में पॉलिथीन व प्लास्टिक का सबसे ज्यादा कुप्रभाव है। इसलिए हमें पर्यावरण बचाने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग बिल्कुल बंद कर कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित हो सके। कार्यक्रम में आकाशदीप, इंडियन गांधी, अर्जुन, सुभाष चंद्र, रामू, बृजेश कुमार, हरिनारायण, अंकित कुमार आदि कलाकार मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media